Site icon Monday Morning News Network

प्यार के भंवर में फंस कर नाबालिग छात्रा धनबाद पहुँची, पुलिस ने दी परिजन को सूचना

धनबाद । जिस उम्र में बच्चों को अपना पूरा ध्यान पढ़ाई लिखाई पर लगानी चाहिए। हजारीबाग की एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा प्यार जैसे मकड़जाल में फंस कर 22 वर्षीय युवक के साथ सुनहरे सपने संजोए अपने घर से भागकर धनबाद पहुँच गई। जहाँ फरेबी युवक उसे अकेला छोड़ फरार हो गया।

नाबालिग छात्रा को सदर थाना क्षेत्र के बेकारबांध इलाके में भटकते देख सदर थाना गश्ती दल ने उससे पूछताछ किया। जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर गश्ती दल ने छात्रा को महिला थाना के सुपुर्द कर दिया।

पूछताछ में पता चला कि झारखंड हजारीबाग जिले के टाटीझरिया की रहने वाली लड़की कक्षा नौ की छात्रा है। वह धनबाद बेकारबांध के युवक के प्रेम जाल में फंस कर धनबाद पहुँच गई। जहाँ युवक ने उसे धोखा देते हुए अकेला छोड़ कर फरार हो गया।

परंतु नाबालिग छात्रा अभी भी उक्त फरेबी युवक के इंतजार में टकटकी लगाए हुए है। जबकि महिला थाना ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

घटना के बाबत बुद्धिजीवियों का कहना है कि समाज में प्यार के नाम पर युवतियों और बच्चियों को बरगलाने का काम बदस्तूर जारी है। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आकर प्रत्येक विद्यालयों में छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलानी होगी। जिससे मासूम बच्चियाँ किसी के बहकावे में आकर गलत हाथों में जाने से बच सके।

Last updated: मई 31st, 2021 by Arun Kumar