Site icon Monday Morning News Network

नहीं निकलेगा मुहर्र्म का अखाड़ा , हर पंचायत से केवल तीन व्यक्ति कर्बला में सहरा दफन करेंगे

लोयाबाद(धनबाद )। लोयाबाद थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति कि एक बैठक आयोजित की  गई। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से त्यौहार को मिल -जुलकर सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की गई।

बैठक में शामिल सभी लोगों ने इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से सहमति जताते हुए त्यौहार को भाईचारगी के साथ मनाने की बात कही।

लोयाबाद छेत्र में मोहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च करते प्रभारी थानेदार अमित मार्की

बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी अमित मार्कि ने कहा कि कोरोना को देखते हुए त्यौहार में सजगता बरतना सबसे महत्त्वपूर्ण है । सरकारी गाइड लाइन के अनुसार मुहर्रम का अखाड़ा नहीं निकला जाएगा। इमामबाड़ो पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए फातिया खानी किया जाएगा। मुहर्रम के पहलाम के दिन हर पंचायत से तीन व्यक्ति करबला जाकर सहरा दफन करने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि त्यौहार को लेकर गश्ती बढ़ा दी जाएगी। शांति भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में सीधे लोयाबाद थाने के 9431706397 नंबर पर संपर्क करे, पुलिस फौरन आपकी समस्या का समाधान करेगी । मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के महामंत्री असलम मंसूरी ने अश्वस्त किया कि सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने किसी भी तरह के गलत अफवाहों पर लोगों को सचेत रहने की अपील की।

मौके पर असलम मंसुरी, राजकुमार महतो, इम्तियाज अहमद, नईम मिस्त्री, सुनील पाण्डेय, अनवर मुखिया, अवधेश सिंह, गुलाम जिलानी, आजाद अंसारी अली रजा, कमरे आलम, शमशाद आलम आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Pappu Ahmad