Site icon Monday Morning News Network

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण का अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण का अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक विधायक उमाशंकर अकेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन चिकित्सा प्रभारी भुनेश्वर गोप ने किया, बैठक में लगभग 12 लाख रुपए का विकास हेतु खर्च का प्रस्ताव लिया गया, यह राशि माननीय विधायक ने विधायक मद से उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी, साथ ही निर्णय लिया गया कि ओपीडी स्लीप के लिए 10 रुपए शुल्क लगेंगे, एनालाइजर मशीन से जांच के लिए बाजार का निर्धारित शुल्क से मात्र 20 प्रतिशत शुल्क पर सभी बीमारियों की जांच होगी। अस्पताल में कंप्यूटर, लैपटॉप,प्रिंटर एवं एक्सटेंशन कोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट, एयर कंडीशन इत्यादि जरूरत की चीजे खरीदी जाएगी जिसके लिए विधायक जी ने अपने विधायक मद से देने की स्वीकृति दी। इसी में पार्किंग शेड, चहारदीवारी भी बनेगा, विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि उपरोक्त सारे चीजों की व्यवस्था के लिए हम विधायक मद से राशि उपलब्ध करा देंगे। सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि इसके बाद भी कुछ जरूरी चीजें जो अस्पताल को जरूरत होगा। माननीय सांसद जयंत सिन्हा उपलब्ध कराएंगे। इसी दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा एनालाइजर मशीन एवं मशीन के कक्ष का उद्घाटन भी किया गया एवं विधायक, सांसद प्रतिनिधि, प्रमुख उपप्रमुख सहित उपस्थित लोगो ने एनालाइजर मशीन से जांच भी कराया। बैठक में विधायक उमाशंकर अकेला, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, राजेंद्र चंद्रवंशी, प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, जिला पार्षद आरती कौशल, डॉ जगत कुमार, डा योगेंद्र सिंह,आयुष चिकित्सा पदाधिकारी रविकांत पांडे, एलएनजीपी प्रभारी करुणा निधि, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, अभिमन्यु भगत, बालकिशुन यादव, मुखिया उपेंद्र यादव, साक्षर भारत मिशन से सुखदेव यादव सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह ने किया।

Last updated: मई 27th, 2023 by Aksar Ansari