Site icon Monday Morning News Network

अपेम की प्रखंड इकाई की बैठक हुई सम्पन्न, सांसद प्रतिनिधि के सोवें दिन पूरे होने पर पत्रकारों ने दी बधाइ

चौपारण । चौपारण प्रखंड के अपेम कार्यालय में आज सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव द्वारा बैठक रखी गई। जिसमें सभी पत्रकारों ने भाग लिया एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश साव एवं अभिमन्यु भगत मुख्य अतिथि रहे। इस बैठक में जनता के समस्या का समाधान एवं जनकल्याण के लिए कई प्रकार का विचारधारा रखी गई।

सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव अपनी विचारधारा रखते हुए कहा कि कई महिला जिनका पेंशन रुक चुका है उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है, उन्हें हम सहायता करेंगे। जब मतदान का समय आता है तो बड़े-बड़े नेता या मुखिया हमें यह वादा करके जाते हैं कि जीतने के बाद मैं आपका सारा समस्या का समाधान करूंगा एवं आपके प्रति हमेशा खड़ा रहूँगा लेकिन जीत जाने के बाद वह पलट जाते हैं, इसलिए इस बार मतदान देने से पहले हम उनसे यह वादा करवाले कि मतदान हम तभी देंगे या आपकी सहायता जितने में हम तभी करेंगे जब आप हमारे लिए हमेशा खड़े रहेंगे। इसके बाद मुकुंद साव ने अपने सांसद प्रतिनिधि के सौवें दिन पूरे होने पर सभी पत्रकारों को मास्क एक डायरी एक पेन वा पी.पी.ई कीट देकर सम्मानित किया। इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश साव ने संगठन की मजबूती व पत्रकारों के हितों को लेकर विस्तार में चर्चा किया व लोगों को संगठन की ताकत को समझाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक प्रमोद सोनी ने किया एवं अपेम प्रखंड कमिटी के मार्गदर्शक हरेंद्र कुमार राणा ने सभी पत्रकारों को संगठित रहकर जनसेवा के प्रति प्रेरित किया। इस बीच पत्रकार अभिमन्यु सिंह के 30 वें जन्मदिन पर सभी पत्रकारों ने बधाइयाँ भी दिया। बैठक में अरविंद कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, रामसेवक राणा, मुकेश राणा मिथुन दांगी एवं अक्सर अंसारी मौजूद थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 3rd, 2021 by News Desk Dhanbad