मधुपुर 10 अगस्त। अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में चिकित्सा पदाधिकारी तथा कर्मियों की उपस्थिति में मधुपुर विधानसभा प्रभारी हाफिज उल हसन के द्वारा दवा खिलाकर कार्यक्रम एमडीए अर्थात मास्क ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से बचाव हेतु अल्बेंडाजोल तथा डीसी की दवाई पूरे मधुपुर क्षेत्र के आँगनबाड़ी केंद्र एवं बनाए गए सेंटर में कार्यकर्ताओं द्वारा खिलाई जा रही है। मधुपुर शहरी क्षेत्र में 58987 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 174162 व्यक्तियों को दवाई खिलाने का लक्ष्य है।
इस हेतु शहरी क्षेत्र में 236 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 697 कार्यकर्ताओं को कार्य में लगाया गया है । जिसका पर्यवेक्षण क्रमशः 24 तथा 70 पर्यवेक्षकों द्वारा किया जा रहा है। जिसके निगरानी हेतु ब्लॉक लेवल पर्यवेक्षक तथा मॉनिटर लगाया गया है। हाफिजुल हसन मधुपुर के जनता से अपील किया कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करें सभी व्यक्तियों के लिए अति आवश्यक है । यह दवाई खाने से व्यक्तियों में फाइलेरिया बीमारी नहीं होती है । फाइलेरिया हो जाने के ऊपरांत इसका कोई इलाज नहीं है । इसलिए सत्तर्कता एवं बचाव अति आवश्यक है ।
मौके पर डॉ० मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 10 से 11 तथा 12 अगस्त को कार्यकर्ता बूथ पर दवाई खिलाएंगे तथा छूटे हुए व्यक्तियों को 13 से 20 तारीख तक के बीच घर जाकर दवाई खिलाएंगे ।
मौके पर डॉ० संजीत कुमार सिंह डॉक्टर कलवरी उरांव प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, तपन कुमार, उत्तम कुमार सिन्हा विनय कुमार डॉ० इकबाल खान, अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, दिव्यांशु, रणवीर, जियाउल, अशोक आदि उपस्थित थे!