रानीगंज। दीपावली के अवसर पर बाजारों दिखी रोनक है। पूरा शहर में चहल पहल है। जिधर देखें दूर-दूर तक लोगों की भीड़ है। इस बार दीपावली एवं काली पूजा एक साथ होने की वजह से एक तरफ जहाँ दीपावली को लेकर जहाँ भीड़-भाड़ है, वहीं दूसरी ओर काली पूजा के पूजा सामग्री की बिक्री भी जोर-शोर पर है।
बंगाली समाज में काली पूजा का विशेष महत्त्व है लगभग सभी लोग माँ काली की पूजा अर्चना करते है। लेकिन इस वर्ष जरूरत किस सामान की कीमत में बढ़ोत्तरी देखकर लोग पूरा हैरान परेशान अवश्य हैं। लेकिन कपड़ा मिठाई के दुकानदार खुश नजर आए।
विशेषकर कपड़ा व्यवसायियों का मानना है कि पिछले 2 वर्षों से बाजार में मंदी था इसका मुख्य कारण था महामारी लेकिन इस का माहौल इस वर्ष पूरी तरह से दिखता रहा। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे रानीगंज क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दी गई है। हॉट बाजार में भी काफी भीड़ है।
थाना प्रभारी अजय मंडल ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं कि जा सकती है यही वजह है कि हम लोगों की ओर से शक्ति पूर्वक ट्रैफिक व्यवस्था की गई है इससे कुछ लोग नाराज भी हैं लेकिन आम लोगों की समस्या को ध्यान में रखना जरूरी है।