Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान केबल्स की दशकों पुरानी रेल पटरी उखाड़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

सालानपुर। सालानपुर की गौरव रही रूपनारायणपुर स्थित हिंदुस्तान केबल्स की मालवाहक कॉरिडोर कही जाने वाली दशकों पुरानी रेलवे लाइन को इन दिनों मिट्टी के नीचे से खोदकर रेलवे द्वारा निकाली जा रही है। बताया जा रहा है कि इस रेल पटरी को रेलवे प्रशासन द्वारा निकाली जा रही है, उक्त रेल पटरी को हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री से रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन तक करीब दो किलोमीटर तक 80 के दशक में बिछाई गई थी। बताया जाता है कि लम्बे समय से इस रेलवे लाइन का उपयोग नहीं हो रहा था।

एचसीएल अधिकारियों के अनुसार यह रेलवे लाइन वर्षों से निष्क्रिय है। पहले रेलवे वैगन की सहायता में कारखाने में कच्चे माल सहित उत्पादित टेलीफोन की तारो को देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता था। जबकि 2017 में केबल्स फैक्ट्री के बंद होने के बाद रेलवे लाइन की भविष्य और जमीन को लेकर कई तरह की सवाल उठ रही है । पटरी उखाड़ने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, रूपनारायणपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कारखाने को संभवतः किसी निजी कंपनी को दे दिया गया है , हो सकता है निजी कंपनी द्वारा रेलवे लाइन को हटा कर सड़क बनाया जायेगा।

Last updated: अगस्त 28th, 2021 by Guljar Khan