रानीगंज। सुप्रसिद्ध रानीगंज का महावीर झंडा अखाड़ा पूजा अर्चना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में शांति बनाए रखने एवं कोविंद 19 के विधि व्यवस्था को मानने के तहत कार्यवाही करते रहे।
रानीगंज महावीर 18 का पूरे पश्चिम बंगाल में एक अपना विशेष स्थान है । यहाँ प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार अखाड़ा निकाला जाता रहा है , लेकिन इस वर्ष मात्र पूजा अर्चना के पश्चात ही महावीर अखाड़ा संपन्न हो गया। सभी अखाड़ा कमिटी अपने अपने तरफ से अपने अपने मोहल्ले में पूजा अर्चना किए और एक दूसरे का अभिवादन किया।
Last updated: अक्टूबर 31st, 2020 by