Site icon Monday Morning News Network

जमीन मालिक ने स्कूल का रास्ता किया बंद, बच्चों और शिक्षकों ने विरोध में चितरंजन-नियामतपुर मार्ग किया जाम

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ मोड़ के निकट रामडीह हिंदी फ्री प्रायमरी स्कूल के शिक्षक एंव बच्चों ने स्कूल जाने का रास्ता बंद कर देने के विरोध में,

गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे रामडीह काली मंदिर के समीप चित्तरंजन-नियामतपुर मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया।

स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एंव बच्चे सड़क पर अपनी मांग को लेकर कर बैठे रहे, जिससे सड़को के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सालानपुर थाना, रूपनारायणपुर फाड़ी एवं कल्यानेश्वरी पुलिस ने शिक्षकों एंव बच्चों को समझा कर सड़क से जाम हटाया।

पुलिस ने आश्वासन दिया की उक्त मामले में बैठक कर समस्या को हल किया जायेगा तब तक स्कूल जाने का रास्ता को खुला रखा जायेगा।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रामडीह हिंदी फ्री प्राइमरी स्कूल को जाने के लिए कोई सरकारी सड़क नही है, वैकल्पिक रूप से शुरू से ही एक निजी मालिकाना भूमि से ही स्कूल के लिए मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।

वही निजी भूमि के मालिक सीताराम महतो अब अपने जमीन पर घर बना रहे है, इसलिए वह अपनी जमीन का घेराबंदी का काम चालू किया है।

जिसके बाद स्कूल को जाने का रास्ता बंद हो गया एवं स्कूल जाने के लिए कोई भी मार्ग नही बचा है।

स्कूल की प्रधान शिक्षका सुधा देवी ने बताया कि शुरू से इसी सड़क से बच्चे एंव शिक्षक आवाजाही कर रहे है, आज अचानक सड़क को बीचों बीच गढ़ा कर दीवार बनाया जा रहा है ,

ऐसे में वे स्कूल कैसे जायेंगे जमीन मालिक रास्ता नही दे रहे है। दूसरी तरफ जमीन के मालिक सीताराम महतो ने कहा कि वे अपनी जमीन मुफ्त में क्यों दे, उचित मूल्य और मुआबजा देने पर वे रास्ता के लिए जमीन देने को तैयार है।

Last updated: जुलाई 20th, 2023 by Guljar Khan