Site icon Monday Morning News Network

मजदूर नेता ने खदान में उतर कर श्रमिकों के सुविधा इंतजामो का लिया जायजा

पांडवेश्वर । मदारबनी कोलियरी के 6 नम्बर पिट में हवा और सुरक्षा इंतजामो की श्रमिकों की बार-बार शिकायत करने के बाद प्रबंधन द्वारा कदम नहीं उठाये जाने के बाद, कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस के पांडवेश्वर क्षेत्रीय अध्यक्ष बीड़ी विश्वकर्मा ने अपने सहकर्मियों के साथ खदान के नीचे जाकर सुरक्षा इंतजामो के साथ भेंटीलेशन का जायजा लिया और प्रबंधन द्वारा खाली कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये दबाव बनाने के साथ कोई सुविधा नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ,प्रबंधन खदान में सुरक्षा इंतजामो के प्रति लापरवाही बरत रहा है।

कोयला फेसो में उचित हवा नहीं होने से कर्मी परेशान रहते है। केकेएससी नेता ने मदारबनी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि अगर खदान में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं हुआ। हवा की सही व्यवस्था नहीं हुई तो हमारे श्रमिक कार्य का वहिष्कार करेंगे और उच्च नेतृत्व से शिकायत करेंगे।

Last updated: अगस्त 14th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent