Site icon Monday Morning News Network

चायवाले का हत्यारा निकला उनके ही पत्नी का प्रेमी, रिकंस्ट्रक्शन में निर्दयी ने दोहराया अपना कुकृत्य

सालानपुर। आदित्यों चार 52 वर्ष के प्रेमी और बन्दना चार 50 वर्ष की बचपन का प्रेम कहानी अधेड़ावस्था में जब परवान चढ़ा तो हाथ मेहंदी के बजाय खून से लाल हो उठा, और फिर चाय बेचकर परिवार के भरण पोषण करने वाले प्रेमिका की पति चितरंजन साहा उर्फ चित्तो (54) की हत्या की साजिश रची गई, अधेड़ प्रेमी आदित्यों चार ने बीते 20 जुलाई को चित्तरंजन साहा की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी।
इधर घटना के बाद रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एवं एएसआई रंजीत सरकार ने भारी पुलिस बल तथा वीडियोग्राफी के साथ पूरे घटनाक्रम की रिकंस्ट्रक्शन(पुनरावृत्ति)की गई, आरोपी आदित्यों चार ने साजिश और अपराध की एक एक बिंदु पर पुनः पाँव रखते हुए अपने कुकृत्य और नृसंश हत्या की पटकथा को चरितार्थ कर दिखाया। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या के बाद पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर अभियुक्त आदित्यों चार को पुरुलिया जिला सातुड़ी थाना के लेदीयान गाँव के बीते 31 जुलाई को धर दबोचा, और 1 अगस्त को आसनसोल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 10 दिनों की रिमांड की अपील की , अपील स्वीकार होने के बाद रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में युक्त चाकू, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया। साथ ही आरोपी ने अपना सभी जुर्म भी काबुल कर लिया, आरोपी ने बताया कि में जब भी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता उनके पति उसपर अत्याचार करता तथा उसके साथ मारपीट करता, कई वर्षों के इस अत्याचार के कारण पानी सर के ऊपर से गुजर गया था, अलबत्ता एक दिन मृतक चित्तरंजन की राह देखकर, उन्हें जमकर शराब पिलाकर उन्हें घर छोड़ने के बहाने छातीमातला की सुनसान जंगल मे ले गया, जहाँ उसे धक्का देकर गिरा दिया, और गर्दन में रस्सी फसाकर बांध दिया, जिसके बाद चाकू से उसका गला काट दिया। बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी 2 घंटे तक कल्याणग्राम मे रुका रहा और फ़ोन पर प्रेमिका को खुशखबरी दे कहा कि रास्ते का पत्थर को हमने खत्म कर दिया, जिसके बाद आरोपी अपने घर पुरुलिया चले गए, हालांकि इसी फ़ोन कॉल ने आदित्यों हवालात में पहुँचा दिया।
घटना के संदर्भ में बतातें चले कि बीते 21 जुलाई को सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र के जीतपुर उत्तर रामपुर पंचायत के नमोकेशिया छातिमतला के समीप जंगल से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त चितरंजन साहा उर्फ चित्तो (54) के तौर पर हुई वे कल्याणग्राम 5 में एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। मृतक चित्तरंजन उर्फ चित्तो अमलादही बाजार में चाय बेचते थे।

चायवाले का गला कटा शव जंगल से बरामद, नृसंश हत्या की आशंका

Last updated: अगस्त 8th, 2022 by Guljar Khan