Site icon Monday Morning News Network

विधायक हाफिज उल हसन के निर्देशानुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया

करौ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को झामुमो मधूपुर विधानसभा प्रभारी सह विधानसभा प्रभारी सह विधायक प्रतिनिधि हाफिज उल हसन के निर्देशानुसार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

इस दौरान जनता दरबार में स्थानीय झामुमो के कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष गुलाब आशरफ उर्फ राजू के अध्यक्षता में करौ केे आस-पास के ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड, जरूरतमंद लाभुक को वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन मिले। इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधि कार्य करे। इसके अलावे मजदूर तथा प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को लेकर लाभुकों के द्वारा आवेदन दिए गए हैं जिसका जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर दर्जनों झामुमो के भागीरथ गोस्वामी, मुन्ना रवानी, मदन ओझा, जितेंद्र यादव, अजीज अंसारी, मुकेश रवानी, फुलेश्व़र रवानी, राजु सिंह, राजेश झा, शिराज अंसारी, ओशीत आचार्य, आजाद अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Ram Jha