Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम में तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस के लिये सिरदर्द बना घटना ‘हत्या-आत्महत्या या नशे में डुबने की शंका

कल्याणेश्वरी । मैथन थाना क्षेत्र स्थित मैथन डैम गोगना घाट जलाशय में सोमवार की सुबह तैरता हुआ एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव की पहचाना निरसा थाना क्षेत्र मदनडीह पंचायत के पहाड़बाद निवासी नसीम अंसारी के रूप में हुई।

मैथन थाना क्षेत्र के गोगना ग्राम के ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह को मैथन पुलिस ने स्पोर्ट्स होस्टल के पीछे डैम से एक पैंतीस वर्षीय व्यक्ति का शव तैरती हुई अवस्था में बरामद किया गया, घटना में पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव मिलने की सूचना पर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा भी मौके पर पहुँचे। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर पहुँचे।

शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी हलीमा बीबी ने करते हुए बताया कि मृतक का नाम नसीम अंसारी है। मृतक का घर शिवलीबाड़ी है और वो पहाड़बाद उसका ससुराल है। मृतक ससुराल में ही बीस वर्षों से पत्नी,दो पुत्री एवं एक पुत्र के साथ रहता था। चार अप्रैल को मृतक पहाड़बाद के ही शेख मजनू के साथ दिन के साढ़े ग्यारह बजे निकला था। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने डैम किनारे बैठ कर जमकर शराव का सेवन किया एवं दोपहर में उसी स्थान पर दोनों ने बोमिटिंग(उल्टी) भी किया। शाम को पहाड़बाद का ही एक निवासी शेख जाफर नामक व्यक्ति ने मृतक की पत्नी को उनका गमछा ला कर दिया और बार-बार मृतक नसीम आया किनही यह पूछने लगा। मृतक की पत्नी द्वारा गमछा कहाँ से मिला पूछने पर उसने शेख मजनू द्वारा देने की बात कही। बताया जाता है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर का काम करता था, काम मिलने पर काम करता था नहीं तो शराब का सेवन किया करता था।

मृतक के परिजन

एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि कल मैथन ओपी में मृतक शेख नसीम के परिवार द्वारा गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा ने दोनों लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर घटनास्थल के आसपास में छापामारी एवं सर्च अभियान चला रहे हैं। मजनू शेख ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उल्टी करने के बाद उसने मृतक को डैम में स्नान करते हुए देखा था। मृतक की पत्नी ने मृतक के मित्र पर ही हत्या कर शव को डैम में फेंक देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में निरसा एसडीपीओ ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या इसकी जाँच की जा रही है। साथ में शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है, मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा, शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए धनबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Last updated: अप्रैल 5th, 2021 by Guljar Khan