Site icon Monday Morning News Network

विधायक फण्ड शुरू हुआ झरिया के जर्जर सड़क के मरम्मत का काम, मंडे मॉर्निंग ने प्रकाशित की थी खबर

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से यह खबर प्रकाशित की गई थी कि झरिया में सड़क कि हालत काफी जर्ज़र है और तत्काल में सड़क की  मरमत करवाने की आवश्यकता है।

इस खबर की प्रमुखता को देखते हुए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी झारखण्ड विधानसभा में झरिया के जर्ज़र सड़क के मामले को उठाया था। इसके परिणाम स्वरूप विधायक फण्ड से झरिया के सड़क बनने का काम 28 सितंबर से शुरू हो गया है । क्षेत्र की जनता सड़क बनने से काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस काम की तारीफ की।

Last updated: सितम्बर 28th, 2020 by Arun Kumar