Site icon Monday Morning News Network

धुमधाम से मनाया जाने वाला रामनवमी के उत्सव पर कोविड-19 का असर साफ दिखा, उत्सव घरों व मंदिरो तक सीमित

रामनवमी के उत्सव पर लोयाबाद में कोविड-19 का असर साफ दिखा। उत्सव घरों व मंदिरो तक सीमित दिखे। लोयाबाद में धुमधाम से मनाया जाने वाला इस पर्व में लोगों के मन में कोरोना का भय व्याप्त था। लोयाबाद मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के अलावा क्षेत्र के अन्य मंदिरो में इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता था।

सैकड़ों श्रद्धालु मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ,हवन के साथ ध्वाजारोहन करते थे। हालांकि इस बार भी पूजा करने श्रद्धालु पहुँचे जरूर लेकिन ईक्का दुक्का के रूप मे।मंदिर में भीड़ नहीं देखी गई। लोग अपने घरों में ही पूजा पाठ किए।

वही श्रद्धालुओं को लॉक डाउन में दुकानें बंद रहने के कारण पूजन सामाग्री जुटाने में भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी।कोरोना वायरस संक्रमण के खतरा को देखते हुए अखाड़ा दलो ने भी अखाड़ा नहीं निकालने का फैसला किया।

दलो के सदस्यों ने बताया कि आखाड़ा निकालने से लोगों का हुजुम जुटता जिससे सोशल डिस्टेशिंग नहीं हो पाता व सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का भी पालन करना आवश्यक था।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2020 by Pappu Ahmad