Site icon Monday Morning News Network

रिटारमेंट हो चुके बी सी सी एल कर्मियों के क्वाटरों को किया जा रहा ध्वस्त

बी सी सी एल हुर्रिलाडीह कोलियरी के अंतर्गत न्यू कॉलोनी भूतगारिया में एक श्रमिक आवास को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर हुर्रिलाडीह के परियोजना पदाधिकारी उपाध्याय, एवं प्रबंधक राजीव ठाकुर व कार्मिक प्रबंधक कि मौजूदगी में इस कार्य को अंजाम दिया गया। ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी आवास को ध्वस्त करने कि योजना बनाई गई थी, किन्तु आम पब्लिक के भारी विरोध के कारण पेलोडर सहित सारे लोग वापस चले गए परंतु आज सी आई एस एफ टीम एवं बोर्रागढ़ थाना प्रभारी बृजदेव सिंह व वंदना उरांव कि मौजूदगी में बी सी सी एल के इस आवास को ध्वस्त कर दिया गया। कॉलोनी वाले विरोध कर रहे थे किन्तु प्रशासन के सामने उनकी एक न चली।

इस मामले में जब परियोजना पदाधिकारी से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि हाँ अभी कोयला भवन से निर्देश आया हुआ हैं कि जो भी कर्मचारी अपने कार्य से सेवामुक्त हो गए हैं उनका आवास को ध्वस्त कर दिया जाए, ऊपर के आदेश से ही यह काम हो रहा है।

इस मौके पर जब हुर्रिलाडीह कोलियरी के जनता मजदूर के शाखा सचिव सूरज सिंह से बात कि तो उन्होंने कहा कि हाँ अब नियम बदल गया हैं अब कोई भी मजदूर सेवा से कार्य मुक्त होगा तो कंपनी उसके घर को तोड़ने ना कार्य करेगी, यह सब कोयला भवन के आदेश पर हो रहा हैं। इस मौके पर हुर्रिलाडीह कोलियरी से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे। कंपनी के एकाएक इस तरह के कदम से कॉलोनी वालों में काफी रोष देखा जा रहा है, क्योंकि उन्हें लगता हैं कि हो सकता हैं कि अगला नंबर उसका ही हो, कॉलोनी निवासी ने कहा इससे अच्छा तो अंग्रेजी हुकूमत थी जो कि सबको बसाने का कार्य कि और एक बी सी सी एल हैं जो कि सबको उजाड़ने का कार्य कर रही हैं।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2020 by Arun Kumar