Site icon Monday Morning News Network

गैस रिसाव के कारण घर हुआ खाली, गैस व धुँआ निकलना अब भी है शुरू

लोयाबाद बाँसजोड़ा 12 नंबर बजरंगबली मन्दिर के पास गैस रिसाव हो रहा है। गैस रिसाव से यदुनंदन यादव का घर भी चपेट में आ गया है। आसपास के लोगों ने यदुनंदन का घर खाली कराकर पास में ही दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है। बताया जा रहा है कि तीन महीने से उनके घर के पीछे हल्की गैस व धुंवे निकलना शुरू हुआ,और धीरे-धीरे यदुनंदन का घर में चपेट में ले लिया। आठ रोज पहले उसी गैस की वजह से झाड़ियों में आग पकड़ लिया था। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाया गया है। यदुनंदन व उसकी पत्नी दोनों पाँव से लाचार है। कहा जाता है कि दोनों जन्म से ही विकलांग है।उसकी एक साल की बेटी हैं। गैस व आग से इस विकलांगता परिवार का दम घुटने लगा था।

शिफ्टिंग में अफरा-तफरी मच गई

गाँव वाले ही फिहलाल उसे पास में एक जर्जर मकान में शिफ्टिंग कराया गया है। यदुनंदन अपने खर्च पर घर की मरम्मति कराकर सारा सामान शिफ्ट कर गाँव चला गया है। घर शिफ्ट करने में आसपास के लोगों ने खूब सहयोग किया है।

गैस रिसाव से सिर्फ यदुनंदन को नुकसान ?

गैस रिसाव स्थल से महज 20 गज पर मजदूर कॉलोनी है। 10 गज पर बजरंगबली मन्दिर एवं एक चाय नाश्ते की दुकान भी है। गैस रिसाव स्थल पुराने समय में चली माईनस से हो रही है। धीरे-धीरे यदुनंदन के मकान पार कर बाँसजोड़ा पक्की सड़क को भी चपेट में ले सकता है। मजदूर कॉलोनी के सामने माईनस की खाई है जो चारों ओर से खुला हुआ। और माईनस से सटा हुआ यदुनंदन का एक मात्र खपड़ैल घर था, विकलांग होने के बावजूद यह घर भी यदुनंदन मिट्टी व पत्थर से खुद के श्रमदान से निर्माण किया था। चारों तरफ आबादी के बावजूद बाँसजोड़ा प्रबन्धन ने कभी इस माईनस की घेराबंदी भी नहीं कराई।

उक्त स्थल पर आग और गैस निकल रहा है। वहाँ से एक घर को शिफ्ट कराया गया है। गुरुवार को उक्त स्थल की भराई कराई जाएगी: जे के जयसवाल, परियोजना पदाधिकारी, सेन्द्रा-बासँजोड़ा कोलियरी

Last updated: जून 9th, 2021 by Pappu Ahmad