Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी युवा मंच संस्था के महिलाओं द्वारा किया गया बाढ़ पीड़ितों की मदद

आसनसोल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुये। किसी का व्यापर में नुकसान हुआ है तो किसी का घर ही उजड़ गया ।

बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिये कल २ अक्टूबर को मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा के सदस्यों ने एक पहल की जिनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा उन लोगों को खाने का सामान और कपड़े बाँटें।

शाखा के सदस्यों ने अपने घर से पुड़ी सब्जी बनाकर और सुखा नाश्ते में बिस्किट, चिप्स, ब्रेड, पोपकॉर्न, चॉकलेट, भुजिया, मुरी और पेन कॉपी भी लेकर गये।

सदस्यों ने 2 ग्रुप बनाये और दोनों ग्रुप अलग-अलग जगहों पर गये। एक ग्रुप का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष मेघा अग्रवाल जालान ने किया और दूसरे ग्रुप का नेतृत्व शाखा सचिव उमा अग्रवाल ने किया।

पहली ग्रुप बाईपास हाईवे रोड तरफ लोकनाथ बाबा मन्दिर पास, शक्ति बाबा मन्दिर पास और आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास गए और दूसरी ग्रुप कालीपहारी तरफ भोजन बाँटें। वहाँ पर खाना पाकर बड़े और बच्चे बहुत खुश हुये । उन लोगों की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।

मौके पर अध्यक्ष मेघा अग्रवाल जालान , सचिव उमा अग्रवाल, कलाकार सुल्तानिया, श्वेता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, स्नेहा खेमानी, सपना पसारी, स्वाति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, श्वेता केडिया, ऋचा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कलाकार अग्रवाल, भारती अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल और सरोज पारीक उपस्थित थे। हम मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा की सदस्याएं आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे।


विज्ञापन

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2021 by News-Desk Asansol