Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज के राजमहल में दी ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकली गई

साहिबगंज । नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के शहरी इलाके से व्यवहार न्यायालय से होता हुआ राजमहल सूर्यदेव घाट तक स्वयं सहायता समूह, अनुमंडल के कर्मीगण एवं अन्य लोगों द्वारा द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकाली गई।

इस पदयात्रा को राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के नेतृत्व में तथा नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख एवं उपाध्यक्ष नगर पंचायत पार्थो दास, नगर पंचायत राजमहल के कर्मी एवं स्वच्छ भारत मिशन के कर्मीगणों की उपस्थिति में आयोजित की गई।

इस अवसर पर शहर के व्यवहार न्यायालय से होता हुआ यह द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा राजमहल के सूर्य देव घाट तक पहुँचा। इस बीच उन्होंने गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नारे लगाए।

उन्होंने आम नागरिकों को संदेश दिया कि वह गंगा स्वच्छता के विभिन्न आयामों में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। सभी ने स्लोगन एवं नारों के जरिए बताया कि आम नागरिक प्लास्टिक का उपयोग ना करें, गंगा तटों पर पूजा सामग्री का विसर्जन या केमिकल से बनी मूर्तियों का विसर्जन ना करें, गंगा स्नान के समय साबुन -सर्फ का इस्तेमाल ना करें। साथ ही गंगा तटों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाएं। जिससे गंगा स्वच्छ हो सके एवं अविरल बहती रहे।

पदयात्रा के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी कर्मियों ने राजमहल स्थित सूर्यदेव घाट में श्रमदान कर घाट की साफ -सफाई भी की। इस दौरान उन्होंने घाट के समीप स्थित कूड़ा -कचड़ा हटाते हुए झाड़ू लगाया एवं आम जनों को यह संदेश दिया कि वह भी गंगा तटों की साफ -सफाई में अपना योगदान दे सकते हैं। इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि वह हर हफ्ते अगर घाटों की साफ-सफाई में अपना योगदान दें तो निश्चय ही घाट कभी गंदा नहीं होगा।

Last updated: मार्च 31st, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj