Site icon Monday Morning News Network

धनबाद से अगँवा लड़की को बाघमारा पुलिस ने कराया मुक्त, कराया जाता था देह-व्यापार

धनबाद। सोमवार को बाघमारा पुलिस ने जिस्मफरोशी की दलदल में फंसी एक युवती को मुक्त कराया। पुलिस जयरामडीह में आपसी रंजिश मामले में जाँच करने गई थी। पुलिस को एक कमरे में बंद युवती के बारे में जानकारी मिली, इसके बाद युवती को मुक्त कराकर थाना लाया गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती का धनबाद से अपहरण कर उससे देह व्यापार कराया जा रहा था।

इस्पेक्टर राज कपूर ने दी जानकारीइसे भी पढ़ें-गुमला: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, खुद को भी किया आग के हवाले है वानियत की सारी हदें पारअपहरणकर्ता का पति और उसके दोस्तों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पिछले 1 सप्ताह से पीड़ित युवती बाघमारा में ही थी। फिलहाल पुलिस पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेजने की कवायद में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस की ओर से दिए गए लिखित आवेदन पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू की गई है. युवती कोडरमा जिला की रहने वाली है। युवती के परिजनों को सूचना देकर थाना बुलवाया गया है।

Last updated: अप्रैल 26th, 2021 by Arun Kumar