Site icon Monday Morning News Network

मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने वनभोज में आये मज़दूर नेताओं से कोयला चोरी पर अंकुश लगाने में सहयोग की मांग

निरसा। मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने अपने क्षेत्र के सभी मजदूर संगठनों के जेसीसी सदस्यों के साथ प्रभात स्टेडियम प्रांगण में रविवार को वनभोज का आयोजन किया और सभी मजदूर संगठनों के नेताओं को नववर्ष की शुभकामना देने के साथ उपहार सामग्री दिया और ,वनभोज के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नववर्ष में एक दूसरे के साथ परिचय प्राप्त करने के साथ एक दूसरे को जानने का उपाय वनभोज है ।

महाप्रबंधक ने उपस्थित मजदूर संगठनों के नेता झारखण्ड कोलियरी श्रमिक यूनियन के उमेश गोस्वामी ,प्रदीप महतो ,बीसीकेयू के कार्तिक दता,जनता मजदूर यूनियन के अरुण सिंह ,समेत एचएमएस ,सीटू ,एटक के नेताओं के सामने मुगमा क्षेत्र में बढ़ती कोयला चोरी की घटना में चिंता जताते हुए कोयला चोरी को बंद करने में सभी से सहयोग की अपील किया ,महाप्रबंधक ने कहा कि मुगमा क्षेत्र की जितनी कोयला उत्पादन होता है वह चोरी हो जाती है ,अगर कोयला चोरी पर अंकुश नहीं लगा तो क्षेत्र की स्थिति और खराब हो जायेगी ,इसलिये कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिये सभी मजदूर संगठनों के नेता सहयोग करे।

महाप्रबंधक की बातों का समर्थन करते हुए सभी नेताओं ने कहा कि हमलोग कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन के उच्च अधिकारियों के पास जाने के लिये तैयार है ,अगर जरूरत पड़ी तो मुख्य सचिव से भी हमलोग मिलकर कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे ।

Last updated: जनवरी 2nd, 2022 by Arun Kumar