लोयाबाद। लोयाबाद रेवले स्टेशन का फाटक शुक्रवार को करीब छह घण्टे तक बंद रहा। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। करीब सवा नौ बजे सुबह से रेलवे की दोनों तरफ बोल्डर पत्थर गिराने के लिए वैगन लगाया गया ।
राहगीर और वाहन चालक घंटों खड़े रहे। बोल्डर गिराने व सड़क पर से हटाने के बाद करीब साढ़े तीन बजे रेलवे फाटक को खोला गया। लंबे समय तक फाटक बंद करने के लिए स्टेशन मास्टर या रेलवे के तरफ से पहले कोई सूचना जारी नहीं कि गई थी।
आमलोगों को रेलवे अधिकारियों का ये तुगलकी फरमान से लोग परेशान तो रहे ही। काफी लोग आक्रोश भी जाहिर किया। इस दौरान कई वाहन ऐसे फंसे थे जिसमें रोगी को इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लोगों को करीब तीन किलोमीटर कनकनी या फिर करकेंद होकर जाना पड़ा। लोयाबाद कोक प्लांट और पावर हाउस के या एक मात्र रास्ता है जिसे लोग इस्तेमाल करते हैं।
Last updated: अगस्त 28th, 2020 by