Site icon Monday Morning News Network

विगत 3 वर्षों से धर्म परिवर्तन का चल रहा था खेल, विहिप ने करवाया पुनः धर्म वापसी

सोमवार को प्रखंड चौपारण के झापा पंचायत ग्राम उचाहि में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। उचाहि गाँव के हरिजन परिवार की भोली भाली लोगों को इसा मसीह चंगाई सभा की आड़ में करीब 30 हिन्दू परिवारों का धर्म परिवर्तन का षड्यंत्र रचा जा रहा था। जिसकी सूचना वहाँ के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही विहिप प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता द्वारा इस मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए हरिजन टोला सिकंदर भुईयाँ का घर जा पहुँचे। जहाँ ऊक्त लोगों की बैठक चल रही थी। बैठक में पूछताछ से उन्हें पता चला कि विगत 3 वर्षों से पैसे के प्रलोभन व गंभीर बीमारियों का चुटकी में बाइबिल चमत्कार के द्वारा इलाज करने का दावा किया जा रहा था। घटना क्रम को देखते हुए मुख्य मिशनरी एजेंट इटखोरी ग्राम कटाहिचक मैना देवी, कलावती देवी, गीता देवी बसंती देवी, काजल देवी पति प्रदीप भुईयाँ ग्राम इटखोरी के उषा देवी पति, विनोद सिंह, बेन्दूआरा के सहदेव साव व कई अन्य मौके का लाभ उठा कर भाग गए।

हरिजन टोला के ग्रामीण को जो धर्म परिवर्तन कर चुके थे, उसे भविष्य में दोबारा धर्म परिवर्तन की गलती न दोहराने की शर्त पर स्थानीय मंदिर परिसर में हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत पुनः घर वापसी करवाया गया। इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया।

मौके पर प्रचार प्रसार प्रमुख बबलू साव, बजरंग दल संयोजक हिमांशु वैद्य, अनिल कुमार, संघ से पंकज कुमार, संजय पांडे, राहुल कुमार, भाजपा चौपारण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार राणा, तथा स्थानीय ग्रामवासियों मैं सुखदेव साहू राजू साव, लवधेश कुमार,माणिक भुईयाँ,शम्भू राणा, श्रीकांत शेखर , मुंशी साव, दीपक साव, रामचंद्र साव, शंकर साव,तथा सुरेंद्र पांडे आदि की अहम भूमिका रही।


अक्सर अंसारी, चौपारण

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by News Desk Dhanbad