Site icon Monday Morning News Network

छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन उदयचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ हुआ

पंडावेश्वर। छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन गुरुवार को उदयचलगामी, सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर पान्डेश्वर के अजय नदी छठ घाट ,डालूरबांध छठ घाट ,खुट्टाडीह छठ घाट ,समेत सभी घाटों पर छठ व्रतियों को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिये ,भीड़ देखी गयी ,पुलिस प्रशासन जहाँ सभी घाटों पर मुस्तैद दिखी।

स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग छठ व्रतियों को अर्ध्य देने के लिये दुघ की व्यवस्था करते दिखे ,स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से छठव्रतियों के लिये सेवा भावना भी जागृत किया गया ,इस अवसर पर कई छठ घाटों पर राजनीति दलों के नेता भी उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया ।

Last updated: नवम्बर 11th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent