लोयाबाद बांसजोड़ा बाजार स्थित यज्ञशाला ग्राउण्ड में 23 अगस्त से स्व विजय सिंह व प्रमोद सिंह मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन होगा। आजाद क्लब द्वारा संचालित इस टुर्नामेंट कुल 32 टीमे भाग लेगी। उक्त बातें शनिवार को क्लब के अध्यक्ष रामाशंकर महतो व सचिव शंकर तूरी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताई। उन्होंने बताया कि 1992 से लगातार दिवंगत की याद में यह प्रतियोगिता का सफल आयोजन होता आ रहा है। दोनों बेहतरीन खिलाड़ी के साथ खेल प्रेमी थे।
खेल काउद्धाटन पूर्व महापौर और बीसीसीएल के जीएम करेंगे
कहा कि चार दिवसीय टुर्नामेंट का उद्धाटन धनबाद के पूर्व महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल व सिजुआ क्षेत्र 5 के महाप्रबंधक पी के दूबे संयुक्त रूप से करेंगे। मौके पर अजय सिंह,राहुल मिर्धा,विजय महतो,बबलू रवानी, उमेश तुरी, चंन्द्रदीप तुरी, शंकर प्रमाणिक,सुमित श्रीवास्तव, दिनेश राम आदि मौजूद थे।
Last updated: अगस्त 21st, 2021 by