Site icon Monday Morning News Network

“पथश्री अभियान” से बासुदेवपुर-आचड़ा-रूपनारायणपुर तीन किमी मार्ग का शिलान्यास

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत बासुदेवपुर जेमारी पंचायत स्थित राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना पथश्री अभियान के तहत गुरुवार को लगभग 35 लाख की लागत से पुनर्निर्माण के लिए बासुदेवपुर-आचड़ा-रूपनारायणपुर को जोड़ने वाली लगभग 3.5 किलोमीटर पक्की सड़क का शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास में मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति सह-सभापति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह एवं डब्लूबीएसआरडीए सहायक अभियंता सुजाता घोष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सड़क का शिलान्यास किया।

इस दौरान सड़क निर्माण तथा शिलान्यास की ख़ुशी में क्षेत्र के आदिवासी समुदाय द्वारा अतिथियों की स्वागत में आदिवासी पारंपरिक नृत्य का भी आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सह-सभापति विद्युत मिश्रा ने कहा राज्य की मुख्यमंत्रीममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर पथश्री अभियान से युद्धस्तर पर कुल 12 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण एवं मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिसमें सालानपुर ब्लॉक में कुल 33 सड़कों का निर्माण एवं पुनर्निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

यह मार्ग सड़क बासुदेवपुर जेमारी पंचायत से आचड़ा पंचायत को छूते हुए रूपनारायणपुर पंचायत को जोड़ती है, चुकी सड़क की जर्जर हालत के कारण क्षेत्र की जनता द्वारा इस सड़क का पुनर्निर्माण का मांग किया गया था, जिसके आलोक मेंविधायक विधान उपाध्याय द्वारा पहल करते हुए इस सड़क को प्राथमिकता देकर आज शिलान्यास किया गया।

मौके पर बासुदेवपुर जेमारी पंचायत प्रधान अक्षय मंडल, उप-प्रधान भरत गिरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा दास, प्रदीप बाउरी, शेख मिराजुल, गौतम नाग, अनिल धीवर, नित्यनाथ समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2020 by Guljar Khan