Site icon Monday Morning News Network

रामगढ़ सड़क हादसे में कार में मरने वाले पाँचों दोस्त थे

रजरप्पा में मंदिर का दर्शन करने जा रहे पटना के 5 दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम सड़क हादसे में जिंदा जले पाँचों युवकों के गाँव फुलवारीशरीफ में बुधवार को चूल्हे नहीं जले। गाँव के लोगों ने बताया कि फुलवारी शरीफ बोचा चक से आलोक कुमार ब्रह्मापुर से राज किशोर राय एवं मुन्ना राय और रानीपुर फुलवारी शरीफ से गोलू कुमार मंगलवार को दोपहर अपनी गाड़ी वैगनआर से रजरप्पा स्थित मंदिर पूजा करने निकले थे। लोगों ने बताया कि आलोक के घर उसकी छोटी बहन मुस्कान की शादी की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही थी। बहन की शादी इसी वर्ष तय हुई थी। घर का माहौल काफी खुशनुमा था। आलोक अपनी बहन की शादी के लिए कपड़े और गहने की व्यवस्था में लगा था। इस बीच, आलोक मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे अपने घर से यह कह कर निकला कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ नई मारुति कार की पूजा करने झारखंड के रजरप्पा जा रहा है।

इस बीच रामगढ़ सड़क हादसे मैं पाँचों दोस्तों की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ के बोचा चक ,रानीपुर और ब्रह्म पुर गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया। राज किशोर राय 35 वर्ष फुलवारी शरीफ के आसपास जमीन का कारोबार करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही राज किशोर राय के दोनों बेटे सुमित कुमार 10 वर्ष और साहिल कुमार 8 वर्ष पिता के मौत की खबर सुनकर पूरी तरह टूट गए । अबोध बच्चों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हो गया।

राज किशोर राय के भाई विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब यह लोग फुलवारी शरीफ से रजरप्पा के लिए निकले थे तो सभी के चेहरे पर एक खुशी झलक रही थी। दूसरी तरफ मुन्ना राय के साला ने बताया कि मुन्ना राय की दो बेटी चुलबुली 10 वर्ष , स्नेहा कुमारी 8 वर्ष जबकि दो बेटे रवि शंकर 5 वर्ष और गौरी शंकर 2 वर्ष बार-बार पिता को याद करके बेहोश हो जा रहे हैं।

Last updated: सितम्बर 16th, 2021 by Arun Kumar