Site icon Monday Morning News Network

जर्जर सड़क निर्माण और मरम्मत क्षेत्र की पहली प्राथमिकता-बिधान

सालानपुर। बाराबनी विधानसभा विधायक सह तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आचड़ा पंचायत स्थित हिंदुस्तान केबल्स की जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। जिसका निर्माण जिला परिषद कोष द्वारा लगभग 24 लाख 75 हजार की लागत से हिंदुस्तान केबल्स गेस्ट हाउस से ओल्ड कॉलोनी तक 900 मीटर पक्की सड़क की मरम्मत कार्य किया जाएगा।

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र के हजारों लोगों का आवागमन होता है, जो हिंदुस्तान केबल्स होकर गुजरता है, चुनाव के समय क्षेत्र की जनता द्वारा उक्त सड़क निर्माण की मांग की गई थी जिसे आज धरातल पर साकार कर का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

क्षेत्र में अन्य शेष जर्जर सड़कों को भी जल्द मरम्मत किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि केंद्र सरकार हिंदुस्तान केबल्स का पूरा क्षेत्र राज्य सरकार को दे। जिसके बाद क्षेत्र को खूबसूरती के साथ सजाया जाएगा साथ ही वैकल्पिक संस्थानों को लाने का भी प्रयास किया जाएगा।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, आचड़ा पंचायत प्रधान कल्पना तांती, उप-प्रधान हरेराम तिवारी, हिंदुस्तान केबल्स पुर्नवासन समिति अध्यक्ष सुभाष महजन समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 16th, 2021 by Guljar Khan