Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस के दिग्गज नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गई

लोयाबाद। पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय इंटक के महामंत्री सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि सोमवार को बाँसजोड़ा कोलियरी वर्कशॉप में सादगी पूर्वक मनाई गई ।

काँग्रेस नेता रवि चौबे की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम कॉंग्रेस के गोमिया विधानसभा प्रभारी सह रकोमसं के केंद्रीय सचिव रवि चौबे की अगुवाई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सर्वप्रथम बाँसजोड़ा कोलियरी एजेंट जयंत कुमार जैसवाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। उसके बाद कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट व प्रबुद्ध लोगों ने भी बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि चौबे ने कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद जीवन भर गरीब व कमजोर वर्ग के मजदूरों की सेवा में तत्पर रहे। उन्होंने सदैव मजदूरों की हक की आवाज बुलंद की ओर कई मामले में मजदूरों को न्याय दिलवाया।उनके नेतृत्व में किया गया वेज बोर्ड नौ का समझौता कई मायनो में ऐतिहासिक रहा।

उन्होंने कहा कि पूरा जीवन पार्टी को समर्पित करने वाले राजेन्द्र बाबु सच्चाई व ईमानदारी का मिसाल माने जाते है। हमें इनके बताये गये रास्ते को अपनाने की जरूरत है यही उनके लिए हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजली होगी।

कार्यक्रम में श्रद्धांजली देने आए थे बीसीसीएल अधिकारी

एजेंट जे के जयसवाल, प्रबंधक काजल सरकार, अभियंता दीपक कुमार, कार्मिक प्रबंधक निलेश जोशी, अभियंता ए के पांडे, सुधीर कुमार, शिव शंकर वर्मा,के के पांडे, चांद खान, बी सी प्रमाणिक, प्रदीप कुमार, मोहम्मद तारिक, मो० आबिद, रमेश नोनिया, कमरुद्दीन खान, ताज खान, रामबहादुर हरिजन, दशरथ हरिजन आदि शामिल थे।

Last updated: मई 24th, 2021 by Pappu Ahmad