Site icon Monday Morning News Network

धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी का त्यौहार, मुस्लिम कमिटी द्वारा राम भक्तों के बीच शर्बत वितरण कर दिया गया कौमी एकता व भाईचारे का संदेश

लोयाबाद। दो वर्ष के करोना काल के बाद रामनवमी का त्यौहार लोयाबाद क्षेत्र में धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द का मिसाल भी देखने को मिली। एक और जहाँ मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद ने राम भक्तों के बीच शर्बत वितरण शिविर लगाकर कौमी एकता व भाईचारे का संदेश दिया। बगल में ही संकटमोचन मंदिर समिति के द्वारा मंदिर के सामने अखाड़ा जुलूस का स्वागत करते हुए शर्बत का वितरण किया गया।


लोयाबाद चौक पर चैंबर ऑफ कार्मस का शर्बत वितरण का उद्घाटन अध्यक्ष राजकुमार महतो व थानेदार विकास यादव सचिव सुनील पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुस्लिम कमिटी शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी विकास यादव मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर बिजेन्द्र पासवान,जयप्रकाश पांडेय,कृपाशंकर सिंह, नईम मिस्त्री, गुलाम जिलानी,अनवर मुखिया,शंकर केसरी, मनोज मुखिया, मनोज वर्णवाल,मुकेश झा,सुनिल पांडेय, विनोद पासवान,संजू विश्वकर्मा,रंजीत सहानी,मन्नु सिंह,सुरेश यादव, लालू चौबे,डब्लू लाल,चिकू सतनालिका,शैलेष वर्णवाल आदि मौजूद थे। मोड़ पर जय हनुमान सेवा समिति के द्वारा अखाड़ा दलों की स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाया गया। चिकू वर्णवाल,मनोज मुखिया, विनय केसरी, नवीन रवानी, विजय सिंह, चंदन कुमार, निलेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

पूरा इलाका भगँवा झंडे से पट गया था।हटिया मैदान में क्षेत्र के सभी अखाड़ा दल पहुँचा। अखडियों द्वारा एक से बढ़कर एक नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया और अपने अपने जौहर दिखाये।मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।मंदिर को आर्कषक ढंग से सजाया गया था।

Last updated: अप्रैल 10th, 2022 by Pappu Ahmad