Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम का त्यौहार सादगी के साथ मना,प्रशासन व तमाम संप्रदाय के लोगों को बधाई:-कमीटी

लोयाबाद कोविड 19 की वजह से मुहर्रम का त्यौहार सादगी के साथ मनाया गया। शुक्रवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख को सरकारी गाइड लाइनों का पालन करते हुए ताजियादार कर्बला गये और पहलाम (दफन) किया। शरीरीक दूरी का पालन करते हुए कर्बला में लोगों के द्वारा फातिहा ख्वानी की गई। मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद का मुहर्रम से पहले हुई 16 पंचायतों की बैठक में कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने सरकारी गाइड लाइनों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी थी। कमिटी के ओहदेदारों भी सरकारी आदेशों का पालन करने का विश्वास दिलाया था।

विभिन्न पंचायतों ने मुस्लिम कमीटी के अध्यक्ष,सेक्रेटरी व चैंबर के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया


लोयाबाद सात नंबर आठ नंबर पाँच नंबर छह नंबर पुटकी श्रीनगर कनकनी मदनाडीह आदि पंचायतों में कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री मो० असलम मंसूरी व लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया।

कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद और महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्यौहार संपन्न हो जाने पर पुलिस प्रशासन के साथ तमाम संप्रदाय के लोगों को बधाई दी।


अली या हुसैन के नारे गुंजता रहा इलाका

कमिटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप लाइसेंसधारी और कमिटी पदाधिकारी कर्बला गए। नौवीं की रात में शरीरीक दूरी का पालन करते हुए लोयाबाद पाँच नंबर छः नंबर सात नंबर आठ नंबर बांसजोड़ा निचितपूर मदनाडीह लोयाबाद कोक प्लांट और लोयाबाद पावर हाउस सहित अन्य मुस्लिम मोहल्ले में स्थित इमाम बाडों पर फातिहा ख्वानी की गई। इस दौरान या अली या हुसैन के नारे गुंजते रहे। डंको की आवाज और नारों से मुस्लिम मोहल्लों में रौनक रहा।

Last updated: अगस्त 20th, 2021 by Pappu Ahmad