धनबाद/गोमो। तोपचांची थाना क्षेत्र के कतरी जोरिया के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बोकारो जिले के चंदनकयारी निवासी कालीपद धीवर के 36 वर्षीय पुत्र सपन धीवर के रूप में की गई।
बताया जाता है कि मृतक के पुत्री का विवाह एक मार्च को होने वाला था जिसके लिए वह विवाह का कार्ड बाँटने बाईक से जा रहा था इस दौरान अनियंत्रित होकर जोरिया से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। उसके मौत की सूचना पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
तोपचांची पुलिस भी मौके पर पहुँच कार्यवाही में जुट गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक तोपचांची में किराये के मकान में रहता था और किराने के दुकान में काम करता था।
Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by