Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह ओसीपी में दो कर्मियों की दी गयी विदाई

पांडवेश्वर। खुट्टाडीह ओसीपी में कार्यरत दो कर्मियों को सेवानिवृत होने के अवसर पर सोमवार को कार्यालय में विदाई दी गयी। इस अवसर पर ओसीपी प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में रहने वाले सभी को अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत होना पड़ता है । ओसीपी कार्मिक विभाग के कर्मचारी तापस चटर्जी ,और अटेंडेंस क्लर्क कृत्यानन्द कुमार आज अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी करके सीनियर सिटीजन की उपाधि भी प्राप्त कर लिया है। इनलोगों ने कम्पनी मेंअपनी सेवा ईमानदारी से किया और इनलोगों से हमलोगों को भी सिख लेने की जरूरत है कि स्वस्थ्य रहकर सेवानिवृत हो रहे है ,प्रबंधक ने दोनों कर्मियों को बाकी के जीवन के लिये शुभकामना भी दिया।

केकेएससी नेता उत्तम मंडल ने कहा कि कार्य करते हुए यूनियन के साथ रहने वाले कर्मियों के हितों के बारे में सोचने वाले ऐसे कर्मियों की सेवानिवृत होने से दुःख होता है ,लेकिन सेवा समाप्त होने पर अपने दोस्तों कर्मियों के बीच से जाना ही पड़ता है। केकेएससी नेता कहा कि कोई भी बकाया होगा या अन्य कोई कार्य हो केकेएससी साथ खड़ा मिलेगा ,विदाई समारोह में केकेएससी नेता संतोष घोष ,के अलावा कर्मचारी अवधेश पांडेय ,बाबू रुईदास ,सुमीत चटर्जी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 31st, 2022 by Pandaweshwar Correspondent