Site icon Monday Morning News Network

करंट की चपेट में आकर झुलसे घायलों के परिवार वालों ने की इंसाफ की अपील

धनबाद। 8 नवम्बर को करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पाँच लोग झुलस गए थे । वहीं एक घायल 14 वर्षीय सानवी का इलाज के दौरान रांची के देवकमल अस्पताल में निधन हो चुका है, अन्य लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाजरत हैं, जहाँ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है । इस दौरान पीड़ित परिवार का घायलों के इलाज करवाते-करवाते कमर टूट चुका है ।

स्थिति यह हो गई है कि अब उनके पास दवा या आगे का इलाज करवाने के लिए सोचना पड़ रहा है । मामले को लेकर सुनील तुलस्यान ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए अब तक बिजली विभाग या कोई जनप्रतिनिधि सामने नहीं आए हैं । इससे दुःखी होकर झरिया वासियों ने केसरी परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए बुधवार को काला दिवस के रूप में झरिया की आम जनता ने पूरे झरिया बाजार घूम कर लोगों से सहयोग की अपील की ओर लोगों को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।

सभी से एक मांग किया कि परिवार को इंसाफ दिलाने में सहयोग करें और बताया कि जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है तब तक आंदोलन आगे भी इसी प्रकार से जारी रहेगा। मौके पर सुनील तुलसियान, दीपक अग्रवाल, सचिन गुप्ता, जयंत अग्रवाल, गुलशन कुमार, चंदन कुमार, रोहन कुमार, मिन्की अग्रवाल, दीपक केसरी, छोटू केशरी, कारू साव आदि लोग मौजूद थे ।

Last updated: नवम्बर 18th, 2021 by Arun Kumar