झरिया के मात्री सदन अस्पताल में मंगलवार को पूजा देवी नामक महिला झरिया अलकुश निवासी प्रेग्नेंट थी झरिया के मंत्री सदन में मंगलवार को एडमिट कराई गई थी, उन्होंने बुधवार को एक बच्चे का जन्म दिया , जन्म के 3 दिन बाद नवजात बच्ची का की मृत्यु हो गयी उस के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, परिजनों का कहना था कि पेशेंट पूजा देवी को मंगलवार को एडमिट किए थे, मात्री सदन में उसके बाद बच्चा का जन्म सही तरीका से हुआ, उसके बाद नवजात बच्ची की अचानक 3 दिन के बाद मौत हो गई।
परिजनों जब अपने पेशेंट से मुलाकात करने के लिए गया तो मिलने नहीं दिया, तब जाकर उसकी सूचना घर वालों को मिला, सूचना मिलते ही भगदड़़ मच गई नवजात बच्ची की मौत की सूचना पाकर का परिजनों ने अस्पताल के नर्स से पूछा तो नर्स ने बताया कि बच्चे का मौत माँ का दूध पिलाने से हुआ है।
Last updated: जनवरी 30th, 2021 by