Site icon Monday Morning News Network

नकली भगोरा फौजी बनकर घूम रहा था शक्स, इंटेलिजेंस विभाग ने पकड़ा

दुर्गापुर न्यूज़। देश के प्रसिद्ध पानागढ सैनिक छावनी के बाहर सेना की इंटेलिजेंस विभाग ने एक फर्जी भगोरा फौजी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सपन मंडल ( 30) है। जो नदिया जिले के नकाशी थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। सेना के वर्दी में था आरोपी। पनागढ सैनिक छावनी के आर्मी इंटेलिजेंस विभाग के जवानों द्वारा चौकशी की जा रही थी. इसी दौरान सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति पर मानकर स्टेशन के समीप अधिकारियों की नजर पड़ी. जिसकी वर्दी और हैंडसेट नकली थी। उसी समय मानकर निवासी एक युवती को नौकरी देने के नाम पर कागजात ले रहा था। इसी दौरान उसे सेना के अधिकारियों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी स्कूटी लेकर भागते हुए साधु नगर एक नंबर गेट के अंदर घुसने की कोशिश की, उसी समय सेना के इंटेलीजेंस विभाग के अधिकारी ने धर दबोचा और पूछताछ करने पर वह फर्जी निकला।

इंटेलिजेंस विभाग के प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि फर्जी जवान 13 लोगों को नौकरी देने के लिए डाक्यूमेंट्स के साथ बुलाया था. लेकिन सिर्फ बुदबुद थाना क्षेत्र के मानकर निवासी एक युवती ने डाक्यूमेंट्स लेकर मानकर स्टेशन के समीप पहुँची थी।

फर्जी भगोड़ा जवान वर्ष 2012 में पावनियर रेजीमेंट के सिपाही पद से नौकरी छोड़ कर भाग आया था, तभी से राज्य के कई जिलों में बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने के लालच में काफी समय से खुद को मिलिट्री पुलिसकर्मी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। इंटेलिजेंस टीम ने किया गिरफ्तार पानागढ़ सैनिक छावनी के इंटेलिजेंस की टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं है कि इस पानागढ़ सैनिक छावनी के बाहर इंटेलिजेंस विभाग द्वारा एक फर्जी सेना के जवान को गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी इंटेलिजेंस विभाग ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि पानागढ़ सैनिक छावनी के आसपास इस तरह के मामलों को संवेदनशील के रूप में देखा जाता है। यही वजह है कि सेना के खुफिया विभाग ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

Last updated: नवम्बर 16th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta