Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने की वजह से अपने गाँव गए श्रमिकों को फैक्ट्री मालिक ने वापस रखने से किया इनकार

रानीगंज । विभिन्न मांगों को लेकर मंगलपुर के सृष्टि सीमेंट के श्रमिकों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया । श्रमिकों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कुछ श्रमिक फैक्ट्री बंद होने की वजह से अपने गाँव चले गए थे। उसके पश्चात फैक्ट्री मालिक ने दूसरे श्रमिकों को काम में रख लिया। गाँव से वापस कुछ दिनों बाद लौटने के क्रम में जब फैक्ट्री के अंदर काम करने गए तो फैक्ट्री मालिक ने कहा कि अब काम नहीं मिलेगा, दूसरे श्रमिक को रख लिया गया है। श्रमिकों ने बताया कि उनकी मजदूरी का बकाया पैसा भी फैक्ट्री प्रबंधक के पास जमा है, जो देने से आनाकानी कर रहे हैं।

फैक्ट्री मालिक पुरुषोत्तम डालमिया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कई महीनों से फैक्ट्री का उत्पादन बंद था , उसके बावजूद भी श्रमिकों को मजदूरी का पैसा दिया गया। इतना ही नहीं एडवांस भी 36 श्रमिकों को मिलाकर ₹4 लाख रुपैया दिया गया, उसके बावजूद भी श्रमिक बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं।

डालमिया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन कई महीनों से बंद है, जिसके कारण हमें आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। श्रमिक के नेता निर्मल पाल ने कहा कि कुछ श्रमिकों का बकाया पैसा बाकी है। फैक्ट्री के प्रबंधक से बातचीत की गई है। पुराने श्रमिकों को काम में रखना होगा यही हमारी मांग है।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by Raniganj correspondent