Site icon Monday Morning News Network

जिला प्रेस क्लब का चुनाव हुआ दिलचस्प, चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशी, मांग रहे समर्थन

जिला प्रेस क्लब का चुनाव पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है और उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में जुट गए हैं। जिसमे बिहार-झारखण्ड के सीमा पर अवस्थित चौपारण इस बार चर्चा के केंद्र में हैं। संगठन के विभिन्न पदों से उम्मीदवारी पेश करने वाले प्रत्याशी चौपारण प्रेस क्लब पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पुराना ब्लॉक भवन में स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में दिन भर प्रत्याशियों का आना जाना लगा रहा। आज अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ग़ालिब सिद्दीकी, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपक कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुणाल यादव हजारीबाग से चलकर आये वहीं इचाक से संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार महेश मेहता, गणेश कुमार, रंजीत कुमार, कुलदीप कुमार, विजय कुमार सहित कई लोगों ने पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान चौपारण प्रेस क्लब के संरक्षक मुकुंद साव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता वासुदेव राणा, अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार राणा, सचिव अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर यादव, बीरेन्द्र शर्मा, अभिमन्यु सिंह, राम सेवक राणा, अक्सर अंसारी, पंकज कुमार, मिथुन कुमार एवं कृष्णा पासवान उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 17th, 2022 by Aksar Ansari