Site icon Monday Morning News Network

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया

लोयाबाद। महाराष्ट्र में पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को मिशन मोदी अगेन पीएम द्वारा लोयाबाद मोड़ पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के पूर्व बाँसजोड़ा से शव यात्रा निकाली गई। जिसमें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम की अगुवाई मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता कर रहे थे।मौके पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा देश के चौथे स्तंभ पर हमला किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार जल्द-से-जल्द अर्नब को रिहा करे अन्यथा इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने अर्नब की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। पुतला दहन में श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विकास सिंह, प्रकाश महतो, विक्की चौहान, आकाश सिंह, मोहन रवानी, त्रिपुरारि सिंह, प्रेम रवानी, प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।

Last updated: नवम्बर 6th, 2020 by Pappu Ahmad