Site icon Monday Morning News Network

गुलाब तूफान का असर, पूरे दिन होती रही बारीश

धनबाद में भी गुलाब तूफान का असर साफ-साफ दिखाई पड़ रहा हैं, 29 सितंबर को सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं और मूसलाधार बारिश ने धनबाद शहर के साथ-साथ लोगों कि परेशानी बढ़ा दी हैं। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग कि माने तो अभी पूरे झारखंड में इस गुलाब तूफान का अशर पूरे दो दिनों तक रहनेवाला है।

अहितयातन आपदा प्रबंधक को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। शहर की सूरतेहाल में जगह-जगह जलजमाव की सूचना भी प्राप्त हो रही है, आँधी-तूफान को अपने साथ लाया यह गुलाब तूफान अभी कमजोर नहीं पड़ा है। हवाएं काफी तीव्र गति से चल रही है, पूरे धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में बत्ती गुल है । अगले दो दिनों तक यह गुलाब तूफान अपने पूरे वेग में रहेगा ऐसी संभावना लगाई जा रही हैं

Last updated: सितम्बर 29th, 2021 by Arun Kumar