लोयाबाद 21 से कम उम्र वालों अब शराब नहीं मिलेगा। झारखंड चाइल्ड वेल्फेर काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद जिला के सभी दुकानों में इस संबंध में बोर्ड लगा दी गई है। बोर्ड जिले के एक्साइज कमिश्नर आदेश के बाद लगाया गया है। अब नाबालिग को शराब बेचा गया तो जुर्माना वसूला जाएगा और एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही भी होगी।यह सब झारखंड चाइल्ड वेल्फेर काउंसिल के सदस्य प्रदीप पांडेय के सक्रियता के बाद हुआ है।
उन्होंने इस मामले में पहले धनबाद के एक्साईज कमिश्नर को कार्यवाही करने की मांग की ,बावजूद कुछ नहीं होगा,लोयाबाद के दुकान में नाबालिग दोबारा शराब खरीदते देखे गए। मंडे मॉर्निंग ने इस खबर को प्रमुखता से लिया। इसी दौरान ने राज्य एक्साइज कमिश्नर को शिकायत करने की बात कही,तब जाकर जिला एक्साइज विभाग हरकत में आई।
ज्ञात हो कि नाबालिग को लोयाबाद में शराब बेचा जा रहा था अब बोर्ड लगने के बाद देखना है कि इस पर अमल कितना होता है।