धनबाद । वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू 38 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन का असर कोयलाञ्चल की सड़कों पर रविवार को सुबह से ही दिखने लगा। कोयलाञ्चल वासियों ने जागरूकता दिखाते हुए वीकेंड लॉकडाउन का पूर्ण समर्थन किया। जिसका नतीजा हुआ कि रविवार सुबह से ही शहर की प्रमुख सड़कें और बाजारे वीरान दिखी। हर ओर सन्नाटा पसरा रहा।
लोगों ने वैश्विक महामारी से जारी जंग को जीतने के लिए अपना पूर्ण नैतिक समर्थन दिया। मालूम हो कि राज्य सरकार ने महामारी के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिये वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। जिसके तहत शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि लॉकडाउन में कई आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।
Last updated: जून 27th, 2021 by