Site icon Monday Morning News Network

रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी युद्ध संग्राम की वजह से दिखने लगी मंहगाई का असर

रानीगंज । रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी युद्ध संग्राम की वजह से मंहगाई का असर दिखने लगी है। थोक व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध रानीगंज शहर क्षेत्र मैं आज विशेषकर खाद्य तेल जिसमें प्रमुख रूप से पाम ऑयल एवं सोयाबीन ऑयल मैं प्रति किलो ₹10 का उछाल तेजी देखी जा रही है। यहाँ के व्यवसायियों का मानना है कि यदि यह युद्ध जारी रहा तो पाम ऑयल एवं सोयाबीन ऑयल में तेजी आएगी, साथ ही साथ भारतीय खाद्य भंडार पर भी इसका प्रभाव पड़ेग। जिसमें सरसों का तेल प्रमुख है । इसमें भी तेजी आएगी।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में भारी तेजी आई है हिंदुस्तान में भी इसका प्रभाव अवश्य पड़ेगी कई कारण हैं। जिसकी वजह से हिंदुस्तान में पेट्रोलियम पदार्थ का दाम नहीं बढ़ाई गई है। इसमें एक कारण चुनाव भी है। हम लोगों को इस मंहगाई के लिए तैयार रहनी होगी। पेट्रोलियम पदार्थ का दाम में वृद्धि हते ही अन्य सामग्रियों का भी दामों में वृद्धि होगी।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2022 by Raniganj correspondent