Site icon Monday Morning News Network

पंचायत चुनाव में कही हिंसा की धूल तो सालानपुर ब्लॉक में प्यार का फूल

सालानपुर। राज्य में पंचायत चुनाव की बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों की बीच संघर्ष और मतभेद की खबरों से अखबार भरा पड़ा है।

दर्जनों जगहों पर नफ़रत की धूल उड़ रही है, राज्य की दो प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा और माकपा ने हिंसा का आरोप राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है।

किंतु बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक का दृश्य उपरोक्त सभी विवादों और आरोप के बिलकुल उलट है, यहाँ की सड़कों पर संघर्ष की धूल नही बल्कि राजनीतिक दलों के बीच मोहब्बत की फूल खिल रही है।

सोमवार की सुबह नामांकन के तीसरे दिन सालानपुर बीडीओ कार्यालय नामांकन केंद्र के बाहर संयुक्त रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा,माकपा समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों का स्वागत गुलाब फूल एवं पानी की बोतल देकर किया।

मौके पर उपस्थित तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा की सालानपुर ब्लॉक में नामांकन पहले दिन से ही शांतिपूर्ण है।

हम सभी शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव चाहते हैं, सभी विपक्षी उम्मीदवार भयमुक्त होकर नामांकन जमा कर सकें इसलिए मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर विपक्षी उम्मीदवारों का स्वागत कर रहे है।

बाराबनी विधानसभा की जनता तृणमूल कांग्रेस और विधायक के साथ है, विधानसभा में चहोमुखी विकास हुआ है जिस कारण तृणमूल कांग्रेस की जीत पक्की है।

वही सत्ता पक्ष की इस पहल की विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों ने सराहना की।

विरोधियों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति रही तो शांतिपूर्ण रूप से मतदान होगा एंव अशांति नहीं होगी साथ ही लोगो में जो पंचायत चुनाव को लेकर जो अफवाह है वो दूर हो जाएगी।

Last updated: जून 12th, 2023 by Guljar Khan