Site icon Monday Morning News Network

चिकित्सकों ने लगाई अस्पताल में तख्ती : मैं रुका काम पर तुम्हारे लिए , तुम रुको घर पर हमारे लिए

कोरोना वायरस बीमारी से बचने को लेकर टेलीमेडिसिन सेंटर डिज़िटल डिस्पेंसरी जीतपुर स्वास्थ् केन्द्र और आयुष्मान भारत के तहत नयन आई अस्पताल गोमो में डिस्पेंसरी स्टाफ के द्वारा तख्ती पर कई तरह की जरूरी बातें लिखकर लोगों को घरों में रहकर सरकार द्वारा लगाई गई लॉक डाउन को पूरी तरह से सफल बनाने का आह्वान किया गया।

तख्ती पर ” सड़क पर न निकलें” , “मैं रुका काम पर तुम्हारे लिए , तुम रुको घर पर हमारे लिए “ आदि बातें लिखी थी।

सन्देश अभियान में , श्रवण कुमार सेंटर हेड , दिलीप कुमार टेक्नीशियन , नकुल कुमार , सद्दाम , जितेन्द्र कुमार , श्यामली ए एन एम , पूनम कुमारी ए एन एम , उमा कुमारी , मीसा , मून कुमारी , मधु कुमारी ए एन एम , मून कुमारी ए एन एम , कंचन देवी सफाई कर्मी आदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 27th, 2020 by Nazruddin Ansari