लोयाबाद। लोयाबाद क्षेत्र में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद कार्यालय में महामंत्री असलम मंसूरी, एकड़ा में लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो, बकनकनी हनुमान बाजार में मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष सह कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद, कनकनी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में झायुमो के जिला संगठन सचिव हरेन्द्र चौहान, लोयाबाद छह नंबर मदरसा में खुर्शीद अकरम, लोयाबाद मोड़ में सासंद प्रतिनिधि प्रकाश नोनिया, लोयाबाद स्पोर्ट्स कल्ब प्रांगण में उमा देवी उर्फ मामी ने झंडात्तोलन किया।
मौके पर राजकुमार महतो, सुनील पांडेय, बब्लू अहमद, आजाद अंसारी, प्रदीप गुप्ता, कारू गुप्ता, डब्लू पासवान, गुलाम जिलानी, विनोद पासवान, गोरखनाथ सिंह, कृपाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।