Site icon Monday Morning News Network

भुईंफोड़ का ढांगी पहाड़ अब बुझाएगा शहर का प्यास,बिजली नहीं रहने पर भी होगी जलापूर्ति

धनबाद। वर्ष 2022 के अंत से अब शहर को जलापूर्ति की समस्या नहीं होगी। बिजली नहीं रहने पर भी भरपूर जलापूर्ति होगी। भुईंफोड़ का ढांगी पहाड़ यह काम करेगा। ढांगी पहाड़ी पर रिजर्वायर बनाने का काम तेजी से हो रहा है।यहाँ से लगभग नौ जलमीनारों के बराबर पानी की आपूर्ति हो सकेगी। योजना पूरी होने पर 55,245 घरों में पानी पहुँचेगा।

इस योजना से शहर के स्टील गेट, जगजीवन नगर, कोलाकुसमा, पुराना बाजार, गाँधी नगर, धनसार, जोड़ाफाटक, बैंकमोड़, बरटांड़, धैया, हीरापुर समेत आसपास के क्षेत्रों को पानी देने की योजना है। धनबाद पेयजलापूर्ति योजना फेज-दो के तहत कुल 89,196 आवासों को पानी का कनेक्शन दिया जाना है। 580 करोड़ की मैथन-भेलाटांड़ समानांतर पाइपलाइन योजना के तहत ढांगी पहाड़ी पर संप निर्माण किया हो रहा है। पहाड़ से सीधे 55,245 घरों तक पानी पहुँचेगा। बिजली नहीं रहने पर भी आपूर्ति में परेशानी नहीं होगी। यहाँ जलाशय निर्माण में एक करोड़ 69 लाख रुपये का खर्च किया जा रहा है।

पेयजल विभाग ने संभावना जताई है कि वर्ष 2022 के अंत तक यहाँ से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। मैथन-भेलाटांड़ समानांतर जलापूर्ति योजना के तहत शहर से सटे ढांगी पहाड़ को काटकर पाइप बिछाने का काम चल रहा है। इसका निर्माण एलएंडटी कंपनी कर रही है। जुडको की देख-रेख में काम हो रहा है। इस योजना के तहत 500 किलोमीटर पाइपलाइन बिछेगी। पाइप बिछाने का काम 60 फीसदी तक पूरा हो चुका है।

Last updated: जनवरी 19th, 2022 by Arun Kumar