Site icon Monday Morning News Network

जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया

महान चिंतक एवं जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलवार को लोयाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष पप्पू सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अनिल कुमार मिर्धा भाजपा मंत्री लोयाबाद मंडल ने कहा कि उन्हीं के प्रेरणा स्वरुप पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासनकाल से अंत्योदय योजना के तहत गरीब परिवार को राशन दिया जाता है।

उनका कहना था कि जब तक अंतिम व्यक्ति तक विकास नहीं पहुँचता देश को संपूर्ण आजादी नहीं मिलेगा।वे एकात्म मानववाद के प्रणेता थे।

मौके पर अनुज सिन्हा , सपना सिंह, कुमार अभिषेक,विजय ठाकुर, शम्भु सिंह, बिक्की वर्मा,पप्पु सोनी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2020 by Pappu Ahmad