Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक लिया गया निर्णय मुहर्रम पर नहीं निकालें जाएँगें जुलूस व अखाड़ा – कुलदीप कुमार(बीडीओ)

मधुपुर अनुमणडल के करों थाना परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गई।

श्री कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए एहतिहात बरतना आवश्यक है। मुहर्रम के अवसर पर ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाले जाएँगें, वहीं शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने और डीजे एवं लाउड़ स्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा।

कुलदीप ने साम्प्रदायिक सद्भावना बनाए रखने एवं असामाजिक तत्‍वो पर नजर रखने की बात कही। लोगों से अपील भी किया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाएगी।

मौके पर थाना प्रभारी राजेश टू डू , एसआई अनूप कुमार, एसआई अब्दुल कलाम, एएसआई रवीन्द्र सिंह, एसआई भागीरथ महतो, मुखिया पलटन सिंह समेत बुद्धिजीवी सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रशासन के लोग मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Ram Jha