Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के इंटर कॉलेज में मैट्रिक का परीक्षा देकर निकला एक परीक्षार्थी की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

चौपारण प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा का सात केंद्र बनाये गए है। जिसमें चौपारण इंटर कॉलेज चौपारण में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा देकर बाहर निकलते ही एक युवक जमाली अख्तर ग्राम खडोनी थाना इटखोरी बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे शिक्षक व दोस्तों ने उठा कर सामुदायिक अस्पताल ले गया। जहाँ चिकित्सा प्रभारी भुनेश्वर गोप एवं सर्जन विकास कुमार ने जाँच कर मृत घोषित कर दिया।

दूसरा परीक्षार्थी मो० अल्तास ग्राम चयकला घर पहुँचते ही बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे परिजनों ने सामुदायिक अस्पताल लाया। जिसे चिकित्सक टीम ने प्राथमिक इलाज कर गंभीरावस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मालूम हो कि इंटर कॉलेज में तपती गर्मी में न पंखा लगा हुआ है और न ही पानी का व्यवस्था थी।

क्या कहते है केंद्राधीक्षक : प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक शंभु सहाय से पूछने पर कहा कि कॉलेज की स्थिति खराब रहने के कारण मूलभूत सुविधा का अभाव है। जिसकी जानकारी परीक्षा केंद्र बनाते समय दिया गया था। उसके बाद भी जबरजस्ती परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। जिसका बोझा ढो रहे है।

Last updated: अप्रैल 16th, 2022 by Aksar Ansari